राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर के बैंकिंग एवं व्यावसायिक अर्थशास्त्र विभाग में यूजीसी
सीओसी तथा स्नातकोतर परिषद के तत्त्वावधान में आज 15 दिसंबर 2022 को “ए न्यू एज ऑफ
कैरियर इन बैंकिंग” विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का प्रारम्भ हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ॰ मीना बया ने की ।
कार्यशाला का प्रारम्भ विभागाध्यक्ष डॉ॰ नीलम सिंघल के विषय प्रवर्तन से हुआ । डॉ॰ सिंघल ने
वर्तमान परिस्थियों में बैंकिंग क्षेत्र में हो रहे बदलावों और उसके लिए किस प्रकार से मानव संसाधन
को प्रशिक्षित किया जाना है को रेखांकित किया ।
प्राचार्य डॉ॰ मीना बया ने भारतीय आर्थिक परिदृश्य और उसके बैंकिंग क्षेत्र के योगदान को बताया।
विषय विशेषज्ञ तरुण टाँक ने बैंकिंग क्षेत्र की तेज़ी से बदलती कार्यप्रणाली और कार्मिकों से अपेक्षा में
हो रहे बदलाव को समझाते हुए बैंकिंग क्षेत्र के संरचनात्मक ढांचे से छात्राओं को परिचित कराया ।
उन्होने बैंकिंग क्षेत्र में रोजगार के अवसरों और उन अवसरों को प्राप्त करने के लिए आवश्यक
आधारभूत योग्यताओं एवं गुणों से विद्यार्थियों को परिचित करवाते हुए विद्यार्थियों में बैंकिंग क्षेत्र के
प्रति समझ विकसित करने का प्रयास किया ।
यूजीसी सीओसी समन्वयक डॉ॰ मंजू खत्री ने बताया कि यह कार्यशाला आगामी 16 एवं 17 दिसंबर
को भी जारी रहेगी जिसमें विद्यार्थियों को एडवांस एक्सेल, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन, एम एस ऑफिस,
डाटा एनालिसिस अँड इंटरप्रिटेश्न सॉफ्टवेयर कि जानकारी प्रदान की जाएगी तथा रोजगार संबंधी
मोक इंटरव्यू लिए जाएंगे ।