राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में खेल एवं युवा मंत्रालय के 100 दिवस योग कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 14 मई 2022 को राष्ट्रीय सेवा योजना एवं मीरा आध्यात्मिक केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य डॉ शशि सांचीहर की अध्यक्षता में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन योग सत्र का आयोजन किया गया इसमें हार्टफुलनेस संस्था से डॉ राकेश दशोरा द्वारा योग की मुद्राओं द्वारा स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न समस्याओं को दूर करने के उपाय बताए गए।

संकाय सदस्यों एवं समस्त सेविकाओं ने योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया साथ ही स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने के लिए एक्यूप्रेशर के उपयोग का प्रदर्शन किया गया ऑफलाइन कार्यक्रम का संचालन डॉ विनीता कोठारी ,प्रभारी मीरा आध्यात्मिक केंद्र द्वारा किया गया। ऑनलाइन कार्यक्रम का संचालन डॉ श्वेता व्यास द्वारा किया गया। योग सत्र में कार्यक्रम अधिकारी डॉ वंदना मेघवाल एवं डॉ रितु दुबे द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

error: Content is protected !!