राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में कंप्यूटर विज्ञान विभाग में सत्र 2023-24 का कंप्यूटर परिषद द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया ।इसमें सत्रपर्यंत आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता छात्राओं को प्राचार्य डॉ अंजना गौतम के द्वारा पुरस्कृत किया गया | परिषद प्रभारी डॉ कुलविंदर कौर के द्वारा सत्र के दौरान हुई गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया पीपीटी प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता में कोमल सेन , वर्षा सुथार , सुनीता गादरी ,रितु धोबी पियांशी सक्सेना , उर्मिला डांगी को पुरस्कृत किया गया एवं कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में पायल सुथार , कुसुम गरासिया , संजना डांगी , नेहा डांगी को पुरस्कृत किया गया ।सभी प्रतियोगिताओं में कंप्यूटर विज्ञान स्नातक स्तर की सभी छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।इस अवसर पर डॉक्टर मंजू खत्री डॉक्टर भावना आचार्य डॉक्टर वंदना मेघवाल ने अपना सहयोग प्रदान किया एवं अंत में डॉक्टर DK मीणा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
February 14, 2024February 14, 2024Mehul Luhar