आईस्टार्ट स्कूल एवं ग्रामीण संभागीय आउटरीच कार्यशाला आयोजित की गई। दिनांक  08-12-2023 को आईटी और संचार विभाग की प्रमुख पहल आईस्टार्ट राजस्थान ने राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में आईस्टार्ट स्कूल और ग्रामीण कार्यक्रम के अन्तर्गत आईस्टार्ट स्कूल और ग्रामीण संभागीय आउटरीच कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रो. अजय कुमार चौधरी, कॉलेज आई स्टार्ट मेन्टर ने विषय संवर्धन के साथ स्टार्टअप् के महत्त्व को प्रतिपादित करते हुए बताया कि किस प्रकार छात्राएं रोजमर्रा की समस्याओं के निराकरण हेतु अपने स्टार्टअप को विकसित कर सकती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो. अंजना गौतम, प्राचार्य ने छात्राओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि इस माध्यम से समाज में नए रोजगार एवं आय के नए स्त्रोत का भी सृजन किया जा सकता है एवं छात्राएं उन्नत एवं विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान दे सकती है।

कार्यक्रम के दौरान मनोज बिश्नोई] आर. सी.एस.] डीओआईटीसी , उदयपुर] स्टार्टअप मेंटर सलाहकार श्री सौरभ वैष्णव और संदीप शर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट में संचालित आईस्टार्ट इंक्यूबेशन सेंटर के बारे में जानकारी सांझा की गईं एवं गौरव त्रिवेदी एवं समीर खान ने आई स्टार्टअप स्कूल एवं रूरल प्रोग्राम एवं डीओआईटीसी डिपार्टमेंट द्वारा संचालित लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम और टिंकर लैब की विस्तृत जानकारी छात्राओं को प्रदान की। इस कार्यक्रम में इंक्यूबेशन समिति के सभी सदस्य, अधिकारी, सलाहकार एवं 150 से अधिक छात्राएं उपस्थित थी। अंत में धन्यवाद् प्रो. शिप्रा भारद्वाज ने किया ।

error: Content is protected !!