दिनांक 22.03.2022 को राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में कामकाजी महिलाओं एवं छात्राओं के शोषण की रोकथाम हेतु विविध जानकारी पर श्रीमान संजय जोशी, उपनिदिेशक, महिला अधिकारिता, उदयपुर द्वारा विस्तृत व्याख्यान दिया गया। कार्यस्थल को परिभाषित करते हुए यौन शोषण जैसे संवेदनशील विषय पर विस्तार से IPC की विभिन्न धाराओं एवं नियमों की जानकारी प्रदान की गई जिसमें छात्राओं की सकारात्मक सहभागिता रही। छात्राओं ने अपनी जिज्ञासाओं को निसंकोच रखा। छात्राओं को ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के लिए SHE BOX और Helpline No. साझा किए गए।
प्राचार्य डॉ. शशि सांचिहर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए छात्राओं में आत्मविश्वास और जागरूकता पर जोर देते हुए आपनी समस्याओं को नजरअंदाज न करते हुए उन्हें विभिन्न मंच पर शिकायत को रखने का आहवान किया।
यह कार्यक्रम आंतरिक शिकायत समिति छात्रा शिकायत निवारण समिति एवं एंटी रेगिंग समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। डॉ. संगीता शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। संचालन डॉ. स्नेहा बाबेल ने किया इस अवसर पर बडी संख्या में छात्राएं एवं संकाय सदस्य उपस्थित थे।

error: Content is protected !!