राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में काॅमर्स लैब में वाणिज्य की छात्राओं के लिए आई सी ए आई द्वारा निर्गमित अंकेक्षण मानक विषय पर एक विशेष व्याख्यान हुआ। मुख्य वक्ता ए. बी.एस.टी. विभाग की सहायक आचार्य डाॅ. स्नेहा बाबेल ने छात्राओं को भारत में अंकेक्षण मानक निर्गमित होने की प्रक्रिया, अंकेक्षण आश्वासन मानक मण्डल की कार्यप्रणाली  ै। – 700 के अन्तर्गत अंकेक्षण रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. मीना बया ने की। प्राचार्य महोदया ने अंकेक्षण मानको की समसामयिकता व महत्ता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डाॅ. यदुराव प्रभारी काॅमर्स डाॅ भावना हिंगड लैब, डाॅ. इंदु अरोडा, डाॅ. वन्दना मेघवाल, डाॅ. साक्षी चैहान, डाॅ. नम्रता यादव, डाॅ. मंजू खत्री व डाॅ. किरण मीना उपस्थित रही।

error: Content is protected !!