राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय की कॉमर्स लैब में “एप्लीकेशन आफ बिजनेस स्टैटिसटिक्स यूजिंग एमएस एक्सल” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का दिनांक 9 सितंबर को एबीएसटी स्नातकोत्तर परिषद के तत्वावधान में आयोजन हुआ। आयोजन सचिव डॉ स्नेहा बाबेल ने बताया कि राजस्थान में सरकारी महाविद्यालय की पहली कॉमर्स लैब में नेप 2020 के तहत छात्राओं को रोजगारोंउनमुख मुख्य पाठ्यक्रम की शिक्षा दी जाती है। इस कार्यशाला हेतु 120 वाणिज्य की छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो दीपक माहेश्वरी ने अध्यक्षता करते हुए छात्राओं को बताया कि वर्तमान प्रतिस्पर्धात्मक युग में एमएस एक्सेल का उपयोग करके व्यवसाय विश्लेषण के लिए सांख्यिकी की तकनीक की जानकारी आवश्यक है तथा साथ ही साथ छात्रों को इस कार्यशाला की उपयोगिता की जानकारी भी प्रदान की। कार्यशाला में प्रथम सत्र के वक्ता डॉ यदु राव ने बताया की सांख्यिकी फंक्शन वर्कशीट में सेल के समूह पर गणितीय प्रक्रिया लागू करते हैं तथा एक्सल डाटा को संग्रहित करने और माध्य मानक विचलन सहसंबंध आदि की गणना करने का सबसे अच्छा उपकरण है । छात्राओं के द्वारा सत्र में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए प्रश्न उत्तर राउंड में उत्साह पूर्वक भाग लिया गया। कार्यशाला का संचालन डॉ स्नेहा बाबेल ने किया। कार्यशाला में धन्यवाद ज्ञापन कॉमर्स लैब समिति सदस्य डॉ साक्षी चौहान के द्वारा दिया गया।