सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
उदयपुर दिनांक २ अक्टूबर २०२२। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में गाँधी जयंती तथा विश्व अहिंसा दिवस के अवसर पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के संकाय सदस्यों, पूर्व संकाय सदस्यों, मंत्रालयिक कर्मचारी / सहायक कर्मचारी, छात्राओं एवं उनके अभिभावकों द्वारा गाँधी दर्शन पर आधारित भजनो का गायन किया गया। सभी ने उत्साहपूर्वक “वैष्णव जन तो तेने कहिये”, “दे दी हमें आजादी”, एवं “धर्म वो ही एक सच्चा” भजन गाये। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डा. मीना बया ने अपने उदभोदन में कहा कि प्रार्थना में अधभूत शक्ति होतीहैं जिसके द्वारा संसार के हर एक कार्य को आसानी से किया जा सकता हैं।कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ श्रद्धा तिवारी ने किया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान गायन से हुआ।