दिनांक 02 -10 – 2023
राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय शिविर में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान एवं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत विविध आयोजन किए गए । प्राचार्य डॉ. मीना बया ने गांधी जी के आदर्शों तथा लाल बहादुर शास्त्री के सादगी परख उच्च वैचारिक मूल्यों को जीवन में उतारने के लिए स्वयंसेविकाओं को प्रेरित किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. सुनीता आर्य के निर्देशन में स्वयं सेविकाओं ने सराहनीय नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन करते हुए गांधी जी के जीवन मूल्यों तथा स्वच्छ भारत का सुंदर संदेश दिया । जिला समन्वयक डॉ श्वेता व्यास ने स्वयं सेविकाओं द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर किए गए रचनात्मक कार्यों की प्रशंसा की। डॉ किरण मीना और ऋतु परमार ने अमृत कलश यात्रा तथा स्वच्छता ही सेवा अभियान से संबंधित रैली का आयोजन करवाया। सांस्कृतिक गतिविधियों में गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री से संबंधित भजन एवं कविताओं की प्रस्तुति स्वयं सेविकाओं द्वारा की गई । शिविर में विविध प्रतियोगिताओं में डॉ.भावना आचार्य ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में डॉ. सुनीता शर्मा, डॉ ताहिरा ,डॉ संध्या,डॉ अपर्णा, डॉ सोफिया, डॉ.कुलविनदर आदि उपस्थित रहे। संचालन प्रज्ञा झा द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुनीता आर्य ने किया।