राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में आज दिनांक 1 अक्टुम्बर 2022 को छात्रसंघ के तत्वावधान में गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। छात्रसंघ परामर्शदाता ने दीप प्रज्जवलन कर गरबा प्रारम्भ करने की विधिवत् घोषणा करी। छात्रसंघ परामर्शदाता डॉ. मंजु बारूपाल ने बताया कि गरबा महोत्सव के तहत तीन राउण्ड का आयोजन किया गया।
डांडिया प्रतियोगिता में प्रथम खुशबु सुथार, डण्ं पिदंस, द्वितीय अनुराधा बोरी, ठण्ं पिदंस ,तृतीय सोनल सोनी, डण्ं पिदंस रही। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मीना बया ने आर्शीवचन देते हुए पुरस्कार वितरण किया।
सभी प्रतियोगितायों में से सुश्री कोमल पालीवाल, द्वितीय वर्ष कला व श्रुति जैन प्रथम वर्ष कला….. को बेस्ट डेªसेज, सुश्री .श्रुति डबगर, द्वितीय वर्ष वाणिज्य व रविना सुथार, प्रथम वर्ष कला को बेस्ट कपल तथा सुश्री को बेस्ट डांसर के रूप में चुना गया। महाविद्यालय की छात्राओं का उत्साह सराहनीय रहा। कार्यक्रम में डॉ. वैशाली देवपुरा, डॉ. नुतन कवितकर, डॉ. शिप्रा भारद्वाज, डॉ. कुमुद इंटोडिया, डॉ. कानन सक्सेना, डॉ. सरिता कुमावत ने निर्णायकों की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। छात्रसंघ अध्यक्ष कोमल वेष्णव व कार्यकारिणी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में छात्रसंघ परामर्शदाता डॉ. ममता आहुजा निभाईं। कार्यक्रम के अंत में छात्रसंघ परामर्शदाता डॉ. ममता आहूजा ने प्रतिभागियों, निर्णायकों, अतिथियों को धन्यवाद दिया।