दिनांक 27.08.2022 को राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर के मुख्य निवार्चन अधिकारी डॉ. मंजु बारूपाल के निर्देशन में छात्रसंघ चुनाव 2022-23 हेतु मतगणना सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। महाविद्यालय के मुख्य निवार्चन अधिकारी ने परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि कुल 32.99: मतदान हुआ। अध्यक्ष पद पर किरण वैष्णव, उपाध्यक्ष पद पर मुमुक्षा शर्मा निर्वाचित हुई। महासचिव पद पर दिशा तावड एवं संयुक्त सचिव पद पर सोनू चारण विजयी रही। अध्यक्ष पद पर विजेता किरण वैष्णव ने 590 कुल मत प्राप्त किये, उपाध्यक्ष पद की विजेता प्रत्याशी को कुल 642 मत प्राप्त हुए। महासचिव पद की विजेता प्रत्याशी को कुल 684 मत प्राप्त हुए तथा संयुक्त सचिव पद की विजेता प्रत्याशी ने कुल 500 मत प्राप्त करके विजेता घोषित हुई। 
प्राचार्य, डॉ. नीलम सिंघल ने विजयी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई एवं छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के प्रति अपना हार्दिक आभार व्यक्त किया। 

क्र.सं.पदविजयी प्रत्याशी का नामप्राप्त मतविजयी मतो का अन्तर
1अध्यक्षकिरण वैष्णव 590146
2उपाध्यक्षमुमुक्षा शर्मा 642259
3महासचिवदिशा तावड 684234
4संयुक्त सचिवसोनू चारण 50027
error: Content is protected !!