‘जब जगेगी आत्मा,तभी होगा नशे का खात्मा‘
राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय की स्वास्थ्य समिति द्वारा ‘नशा मुक्त भारत अभियान‘ के अन्तर्गत दिनांक 24.02.2022 को महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. शशि सांचिहर की अध्यक्षता में सर्वप्रथम एक लघु फिल्म का फिल्मांकन किया गया। इसमें महाविद्यालय की छात्राओं को अपने परिसर, घर, परिवार, मोहल्लों व समाज को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। महाविद्यालय की छात्राओं ने युगल लोकनृत्यों ‘मत पियो छैल तम्बाकुडी‘ मत पियो सा…………………. के माध्यम से नशे से दूर रहने और खुशहाल रिश्तों को बनाये रखने के लिए संदेश देकर जागरूक किया। समिति प्रभारी डॉ. अंजना गौतम ने बताया कि इस कार्यक्रम में नशा मुक्ति से सम्बन्धित पोस्टर एवं नारा लेखन प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । परिणाम इस प्रकार रहे-
नारा लेखन प्रतियोगिता-
- प्रथम नीतू पंवार, तृतीय वर्ष विज्ञान
पोस्टर प्रतियोगिता-
- प्रथम छवि चित्रोल, प्रथम वर्ष कला
- द्वितीय अमरीन खानम, द्वितीय वर्ष कला
- तृतीय I ललिता प्रजापत, प्रथम वर्ष वाणिज्य
II फातिमा सहीवाला, प्रथम वर्ष कला
सांन्तवना कीर्ति सोनी, द्वितीय वर्ष वाणिज्य
नाजिया खानम प्रथम वर्ष कला
कार्यक्रम का संचालन डॉ. कहानी भाणावत ने किया।