राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में इन्क्यूवेशन सेन्टर बनाने की प्रक्रिया शुरू

सूचना प्रौघेगिकी विभाग एवं कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय, राजस्थान सरकार के संयुक्त प्रयास व समझौते के तहत राज्य के 32 जिलों में एक-एक महाविद्यालय चयन कर वहॉ इन्क्यूवेशन सेन्टर स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उदयपुर जिले में राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में इन्क्यूवेशन सेन्टर की स्थापना होगी। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शशी सांचीहर ने बताया कि प्रस्तावित सेंटर के संचालन व विद्यार्थियों की मेंटरिंग प्रशिक्षण के लिए महाविद्यालय के सह आचार्य डॉ. अजय चौधरी एवं सहायक आचार्य डॉ. राजेन्द्र आसेरी को टेक्नों हब जयपुर भेजा गया। महाविद्यालय के दोनो आचार्य एक दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करके महाविद्यालय की छात्राओं को स्टार्ट-अप आइडिया के लिए प्रोत्साहित करेगंे। प्रशिक्षकों व वक्ताओं ने यह बताया की इस इन्क्यूवेशन सेंटर की स्थापना से युवाओं में उद्योमिता एवं नवाचार का अभिप्रेरण होगा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के छोटे उद्यमियों एवं स्वयं सहायता समूहों को भी मार्गदर्शन मिलेगा। प्रशिक्षण के दौरान सक्रिय सहभागिता के लिए सहायक आचार्य डॉ. राजेन्द्र आसेरी को विशेष पुरूस्कार दिया गया।  

error: Content is protected !!