ज्ञानदूत 2.0 कार्यक्रम |
राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में आयुक्तालय, कॉलेज षिक्षा, राज. के द्वारा ज्ञानदूत 2.0 कार्यक्रम आरंभ किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्वेष्य विद्यार्थियों में सकारात्मक उर्जा सचंार, विशयपरक ज्ञानवर्द्वन, अकादमिक समस्या समाधान एवं उनके समय का रचनात्मक सदुपयोग निष्चित करना है।
इस कार्यक्रम के अन्तर्गत ऑनलाइन व्याख्यानों के माध्यम से विष्वविद्यालय पाठ्यक्रम के अनुरूप सैद्वान्तिक एवं प्रायोगिक ज्ञान प्रदान किया जाएगा। जिससे विद्यार्थियों को परीक्षाओं की सतत् तैयारी करने में मदद मिलेगी। प्राचार्य डॉ. षषि सांचीहर ने बताया कि इन कक्षाओं में स्नातक एवं स्नातत्कोतर स्तर की छात्राएॅ सभी स्वैच्छिक रूप से भाग ले सकती हो, इसका रजिस्ट्रेषन पूरी तरह से निःषुल्क है। विद्यार्थी रजिस्ट्रेषन लिंक https://bit.ly/3dqLUnE