भारतीय संगीत की विभिन्न गायन शेलियाँ  प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ शशि सांचीहर के संरक्षण में आयोजित `भारतीय संगीत की विभिन्न गायन शेलियाँ  प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन` विषयक कार्यशाला का समापन कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुति के साथ संपन्न हुआA संयोजिका डॉ. सीमा राठौड़ के अनुसार कार्यशाला से जुड़े 350 संगीत अध्येयताओं को ख्याल, ठुमरी, ध्रुपद, गजल, और मांड आदि शैलियों का प्रशिक्षण प्रोफेसर राजेश केलकर बड़ौदा, प्रोफेसर सृष्टि माथुर लखनऊ, प्रोफेसर मधु भट्ट तैलंग जयपुर, प्रोफेसर प्रेम भंडारी उदयपुर, एवं श्री जितेन्द्र राणा मुंबई ने दिया जो देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों से जुड़े शिक्षाविद एवं कलाकार हैA समापन सत्र में कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं सुश्री श्रेया पालीवाल, नेहा चारण, सृष्टि पांडे, तृप्ति वर्मा, रिया उपाध्याय, सोनू कुमारी, निकिता मीणा ने ख्याल, ठुमरी, गजल, मांड गायन की सुरीली प्रस्तुतियों से समा बांध दियाA स्वागत डॉ नूतन कविटकर ने किया तथा धन्यवाद कौशल सोनी ने ज्ञापित किया

error: Content is protected !!