एम .जी .कॉलेज में टीकाकरण कैम्प में छात्राओं ने दिखाया उत्साह

दिनांक 21-12-2021 को राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय] उदयपुर में राजस्थान हेल्थ मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य समिति एवं रेंजरिंग के संयुक्त तत्वावधान में कोविड-19 टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गयाA प्राचार्य डॉ शशी सांचीहर ने कैंप का उद्घाटन किया साथ ही डॉ अशोक आदित्य, आर.सी.एच.ओ एवं डॉक्टर मुदित माथुर, यूनाइटेड नेशंस डवलपमेंट के प्रोग्राम ऑफिसर का व्याख्यान भी रखा गयाA डॉ अशोक आदित्य ने अपने व्याख्यान में टीकाकरण की महत्ता बताते हुए इसकी दोनों डोज की आवश्यकता पर बल दिया डॉ आदित्य ने मोबाइल वैक्सीनेशन टीम की जानकारी दी और बताया की वृद्ध एवं विकलांग] जो वैक्सीनेशन सेंटर तक नहीं पहुंच सकते वे सब इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं डॉ मुदित माथुर ने टीकाकरण के लक्ष्य, उपलब्धियों और आंकड़ों पर चर्चा करते हुए उसे यथाशीघ्र संपन्न करने पर जोर दिया प्राचार्य डॉक्टर शशी सांचीहर ने स्वास्थ्य विभाग का स्वागत करते हुए छात्राओं को अधिक से अधिक इस सेवा का लाभ उठाने के लिए प्रेरित कियाA स्वास्थ्य समिति प्रभारी डॉ अंजना गौतम ने टीकाकरण कैंप की जानकारी देते हुए तीसरी लहर से बचने के लिए टीकाकरण कैंप की आवश्यकता बताईA डॉक्टर दृष्टि जैन एवं उनकी सहयोगी टीम ने टीकाकरण कैंप में अपना संपूर्ण सहयोग दियाA रेंजरिंग प्रभारी डॉ दिव्या हिरण ने धन्यवाद ज्ञापित कियाA कार्यक्रम का संचालन डॉ मोनिका डूंगरवाल एवं डॉक्टर वैशाली देवपुरा ने कियाA इस कैंप से उदयपुर के निवासी और संपूर्ण महाविद्यालय परिवार लाभान्वित हुआA कैंप में 93 विद्यार्थियों एवं सात अन्यजन का टीकाकरण किया गया

error: Content is protected !!