T.A.D व चाणक्य आई. ए. एस. अकादमी, जयपुर द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोंचिग योजना |
राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के तत्वावधान में दिनांक 25.11.2021 को T.A.D व चाणक्य आई. ए. एस. अकादमी, जयपुर द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोंचिग योजना RAS के प्री. एवं मुख्य परीक्षा की तैयारी हेतु फ्री कोंचिग संचालित करने के सम्बन्ध में जानकारी दी।
सर्वप्रथम ब्रॉच मैनेजर चाणक्य अकादमी डॉ. मनीषा भारद्वाज ने नारी शक्ति का आह्वान करते हुए चाणक्य अकादमी की पृष्ठभूमि व परिचय दिया। उनके अनुसार बडे काम की शुरूआत स्वप्न देखने से होती है, छात्राएॅ अपने सामर्थ्य को पहचानें व जीवन में आगें बडे। रिटायर्ड आई.जी. IPS राजस्थान सरकार आनन्द वर्धन शुक्ल ने छात्राओं में महिला शक्ति को जागृत करने हेतु प्रोत्साहित किया उन्होंने कतिपय सफल भारतीय महिलाओं जैसे गीता, गोपीनय, हिमादास, मेरी कॉम, अवनी चतुर्वेदी, किरण मजुमदार, इन्द्रा नूयी, रीचा कार, वन्दना लूथरा, फाल्गुनी नायर का उदाहरण देते हुए छात्राओं को जीवन में कुछ बडा मुकाम हासिल करने को प्रेरित किया उन्होंने सिविल सेवा के धनात्मक पहलूओं को उजागर करते हुए छात्राओं को RAS, IAS परीक्षा की तैयारी में जुट जाने को प्रेरित किया।
टी.आर.आई. उपनिदेशक श्री महेश जोशी ने राजस्थान सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के मुख्य उद्वेश्य बताते हुए छात्राओं को इस स्कीम से जुडकर लाभ लेने को प्रेरित किया।
कोंचिग योजना के समन्वयक डॉ. जुजार हुसैन बोहरा ने बताया कि महाविद्यालय की छात्राओं के RAS कोंचिग हेतु उचित मार्गदर्शन के लिए TAD उदयपुर व चाणक्य अकादमी, जयपुर सदैव तत्पर है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. शशी सांचीहर ने छात्राओं को मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का अधिकाधिक लाभ उठाने व मन से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी से जुडने को प्रेरित किया व बताया कि राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर में 200 चयनित जनजाति छात्राओं को चाणक्य अकादमी, जयपुर द्वारा RAS की फ्री कोंचिग दी जाएगी।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सोफिया नलवाया व डॉ. मोनिका दवे ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कोंचिग योजना प्रभारी डॉ. श्याम कुमावत ने दिया।
कार्यक्रम में डॉ. स्नेहा बाबेल, डॉ. मंजू खत्री उपस्थित थे।
—
Principal,
Government Meera Girls College,
Udaipur 313001
India
—
Principal,
Government Meera Girls College,
Udaipur 313001
India