राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में संविधान दिवस पर जिला स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन |
राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में संविधान दिवस पर जिला स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन
दिनांक 26.11.2021 संविधान दिवस पर महविद्यालय, उदयपुर एवं भीमराव अंबेडकर फाउण्डेशन पीठ न्याय व अधिकारिता विभाग राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय ‘डॉ. भीमराव अम्बेडकर एवं भारतीय अर्थव्यवस्था Dr. Bhimrav Ambedkar and Indian Economy था। डॉ. शशी सांचीहर ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। प्रभारी डॉ. शिवे शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 77 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन लिंक द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाया जिसमें उदयपुर जिले के राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय एवं विभिन्न महाविद्यालय जैसे गोगुन्दा, खेरवाड़ा, झाड़ोल इत्यादि के प्रतिभागियों ने भी उत्साह से भाग लिया इसके अतिरिक्त अनुष्का कॉलेज एवं विद्याभवन रूरल इन्सटीट्यूट, गुरुनानक कन्या महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। इस प्रतियोगिता में अंबेडकर पीठ, जयपुर ग्राम डुंगला द्वारा छात्राओं के प्रोत्साहन हेतु पुरस्कार प्रथम पुरस्कार 5100/- , द्वितीय पुरस्कार 3100/- एवं तृतीय पुरस्कार 2100/- का प्रावधान रखा गया। साहित्यिक समिति के सदस्य डॉ. मधु सांखला, डॉ. बिन्दु कटारिया, डॉ. अंजना, डॉ. नगेन्द्र श्रीमाली, डॉ. कौशल सोनी की कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता रही।
—
Principal,
Government Meera Girls College,
Udaipur 313001
India