सूचना काअधिकार “विषय पर सेमीनार |
राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में दिनांक 10/12/2021 को आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत एवम् विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में सूचना का अधिकार “विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. शशि सांचिहर की अध्यक्षता में आयोजित इस सेमिनार में मुख्य वक्ता डॉ. मनोज छगांणी, सह आचार्य रसायनशास्त्र विभाग ने सूचना के अधिकार से सम्बन्धित प्रक्रिया की गूढ जानकारियाँ रा० से.यो की स्वयसेविकाओं तथा अन्य छात्राओं को प्रदान की। कार्यक्रम में डॉ. फरहत बानो (क्षेत्रीय निदेशक एवं डॉ भूरीलाल मीणा (जिला समन्वयक अधिकारी रा.से.यो) अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन से छात्राओं को लाभान्वित किया। कार्यक्रम में तीनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्वेता व्यास, डॉ. रितु दुबे, डॉ. वन्दना मेघवाल उपस्थित रहे। अन्य संकाय सदस्य डॉ. विनीता कोठारी, डॉ स्नेहा बाबेल भी उपस्थित रहे।