महाविद्यालय में नवाचार समिति के द्वारा – टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS )एवं आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा ,जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में MoU के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसी क्रम में कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 300 छात्राओ ने सक्रिय भागीदारी दी । कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. दीपक माहेश्वरी के उदबोधन से हुआ । जिसमें उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए एक लक्ष्य तय करने और उस पर केंद्रित होकर आगे बढ़ने की सलाह दी । डॉ. ममता आहुजा ,प्रभारी नवाचार समिति ने TCS द्वारा बनाए गए इस निःशुल्क कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की ।
यह कार्यक्रम छात्राओं को मुफ्त करियर मार्गदर्शन, संचार कौशल ,ऑनलाइन पाठ्यक्रम, सॉफ्ट स्किल्स और उद्योग विशेषज्ञों के साथ जॉबिनार्स प्रदान करेगा। इन पाठ्यक्रमों के प्रमाणपत्र भी ऑनलाइन दिए जायेंगे ।जिन्हें छात्राएं वे अपने रिज्यूमे में शामिल कर सकती हैं।
कार्यक्रम में सभी समिति सदस्यों डॉ. इंदु शर्मा,डॉ. मोनिका दवे, डॉ. बिंदु कटारिया,डॉ.अजय चौधरी एवं डॉ.स्नेहा बाबेल का सक्रिय सहयोग रहा ।
