राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय के प्राणी शास्त्र विभाग की डॉक्टर रेहाना परवीन को रविवार को विश्व एड्स दिवस पर जयपुर में राज्य स्तर पर राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी ने सम्मानित किया मुख्य स्वास्थ्य सचिव गायत्री राठौड़ तथा परियोजना निदेशक शाहीन अली खान ने महाविद्यालय में युवाओं में एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने तथा इस दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम राजस्थान स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन सभागार में हुआ उल्लेखनीय है कि डॉक्टर रेहाना को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दो बार पहले भी राज्य स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है 755 महाविद्यालयों में से तीन चयनित महाविद्यालयों में राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय ने भी स्थान प्राप्त किया गया।