75 वां आजादी का अमृत महोत्सव और पद्मश्री बाबा योगेंद्र के जन्म शताब्दी के अवसर पर मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय, उदयपुर के दृश्यकला विभाग, संकाय और संस्कार भारती, उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी आराधना, विभाग की कला वीथिका में प्रारंभ हुई। प्रदर्शनी का उद्घाटन के अवसर पर माननीय कुलपति आई. वी. त्रिवेदी ने सन्देष देते हुए कहा कि कला महाविद्यालयों में इस तरह की कला प्रदर्शनी का आयोजन होते रहना चाहिए, जिससे कि विद्यार्थियों को वरिष्ठ कलाकारों की कृतियों से रूबरू होने के साथ ही युवा कलाकारों की कृतियों को प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त हो सके, एवं विभाग भविष्य में और भी कलात्मक आयोजन करता रहे ऐसी शुभकामनाएं दी।
प्रदर्शनी के विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थित कलाविद् सुरेश शर्मा ने संस्कार भारती एवं दृश्यकला विभाग को प्रदर्शनी आयोजित करने की बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से कलाकारों में वैचारिक आदान-प्रदान होता है साथ ही आमजन को भी कला से जोड़ा जा सकता है। एल.एल. वर्मा ने अवलोकन करते हुए कला प्रदर्शनी की भूरी- भूरी प्रशंसा की साथ ही इस तरह के आयोजन से वरिष्ठ कलाकार एवं युवा कलाकारों की कलाकृतियाॅ एक साथ देखने का अवसर कला के विद्याार्थियों को प्राप्त हुआ।
संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर हेमंत द्विवेदी ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि उन्हें ऐसी कलात्मक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए, जिससे कि वे अपने कौशल को और अधिक निखार सकें साथ ही वरिष्ठ कलाकारों से प्रेरणा भी ले सके।
विभागाध्यक्ष डॉ. धर्मवीर वशिष्ट ने सभी कलाकारों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में कलाकारों का सहयोग मिलता रहेगा।
संस्कार भारती अध्यक्ष एवं विभाग के सदस्य प्रोफेसर मदन सिंह राठौड़ ने बताया कि इस प्रदर्शनी में शहर के वरिष्ठ कलाकार एवं युवा कलाकारों, मूर्तिकारों की लगभग 75 कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी में पारंपरिक चित्र शैली ,आधुनिक कला शैली, ग्राफिक्स कला, डिजिटल आर्ट एवं मिश्रित माध्यमों की कृतियों को प्रदर्शित किया गया है। उक्त प्रदर्शनी में शहर के कई प्रतिष्ठित कलाकारों में सुरेश शर्मा, आर.के. वशिष्ठ, एल.एल. वर्मा, शैल चोयल, सुरजीत चोयल, सी पी चैधरी, ललित शर्मा, युगल किशोर, मीना बाया, बसंत कश्यप, ओम सोनी, राजाराम शर्मा, षाहिद परवेज, दिपिका माली, हेमंत जोशी, रोकेश कुमार सिंह, पुष्पकांत, दिनेश कोठारी, दिनेश उपाध्याय, यामिनी शर्मा, चिमन डांगी, इति, शर्मिला, मयंक शर्मा, सूरज सोनी, दिलीप डामोर सहित कई कलाकारों एवं मूर्तिकार उनकी कृतियों को प्रदर्शित किया गया है।
इस तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी के आयोजन के साथ ही इंडिया से भारत की ओर विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। संयोजक डाॅ. राम सिंह भाटी ने बताया कि उदयपुर संभाग के नाथद्वारा कला महाविद्यालय, बी.एन विश्वविद्यालय, मीरा कन्या महाविद्यालय एवं दृश्यकला विभाग, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान किरण कुमार आर्टस काॅलेज, द्वितीय स्थान आर्टस काॅलेज भावना व्यास एवं तृतीय स्थान सानिया शेख आर्टस काॅलेज ने प्राप्त किया, एवं सांत्वना पुरस्कार क्रमशः ईश्वर औदिच्य बीएन कॉलेज, हिना सुथार आर्टस काॅलेज, तुलसी प्रजापत आर्टस काॅलेज, दिव्यांशी सोनी मीरा कन्या महाविद्यालय, देवांशु तंबोली एसएमबी नाथद्वारा, मानसी सोनी बीएन कन्या महाविद्यालय, नीधि सोमिया मीरा कन्या महाविद्यालय को प्रदान किए गए।
संस्कार भारतीय अध्यक्ष प्रोफेसर राठौड़ ने वहां उपस्थित सभी संकाय सदस्यों षाहिद परवेज, दिपिका माली, मयंक, रोकेष, मीनाक्षी, गजेन्द्र एवं सभी कलाकारों व संस्कार भारती सदस्यों, कला प्रेमियों एवं विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।
अध्यक्ष
दृश्यकला विभाग