राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर के कॉमर्स लैब में दो दिवसीय इंट्रडिसीप्लिनरी कार्यशाला “कॉन्करेंट इश्यूज NEP 2020” का उद्घाटन महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर श्याम कुमावत ने किया। अध्यक्षता कर रहे सहायक निदेशक प्रोफेसर श्याम कुमावत ने छात्राओं को बताया कि NEP में क्रेडिट बेस्ड सिस्टम पर जोर दिया गया है साथ ही स्वस्थ वातावरण में पढ़ाई के साथ समसामयिक गतिविधियों की भी महत्वता है।
प्रथम सत्र आयोजन सचिव डॉ. स्नेहा बाबेल द्वारा “आत्महत्या मुक्त हो राष्ट्र व तनाव मुक्त माहौल में परीक्षा की तैयारी” विषय पर लिया गया। छात्राओं को आत्महत्या मुक्त राष्ट्र की शपथ भी दिलवाई गई व तनाव रहित होकर आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी गई।
द्वितीय सत्र में आयोजन सचिव डॉ. नम्रता खेमराज यादव द्वारा “रिसर्च एंड डेवलपमेंट” विषय पर अपने विचार व्यक्त किए गए। उन्होंने बताया कि अनुसंधान और विकास के सिद्धांतों को छात्र के व्यक्तिगत जीवन में लागू किया जाना चाहिए और यह व्यक्तिगत विकास के लिए बहुत फायदेमंद है।
कार्यशाला में कला, वाणिज्य और विज्ञान की छात्रों की उपस्थिति रही। कार्यशाला का आयोजन एबीएसटी स्नातकोत्तर परिषद व व्यावसायिक प्रशासन परिषद के संयुक्त तत्वाधान में हुआ। कार्यक्रम में डॉ. इंदु अरोड़ा, डॉ. वंदना मेघवाल, डॉ. साक्षी चौहान, डॉ. किरण मीणा, डॉ. मंजू खत्री, डॉ. पायल वडाला व डॉ. सपना उपस्थित रहे।
