दो दिवसीय पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन का आयोजन
राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के बैंकिंग एवं व्यवसायिक अर्थशास्त्र विभाग द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम के तहत दिनांक 24 फरवरी 2023 एवं 25 फरवरी 2023 को दो दिवसीय बैंकिंग के विभिन्न विषयों पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया जिसके परीक्षक डॉ. राकेश दशोरा, पूर्व आचार्य मीरा कन्या महाविद्यालय रहे I साथ ही यूजीसी सीओसी के पाठ्यक्रम के सत्र 2022-23 का समापन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया I कार्यक्रम की अध्यक्षता शैक्षणिक प्रभारी डॉ अंजना गौतम द्वारा की गई उन्होंने विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त करने हेतु आवश्यक कौशल विकास प्रशिक्षण एवं नवाचार को आवश्यक बताया I कार्यक्रम में विभिन्न विद्यार्थियों मनीषा सेन, श्रुति डबगर, विनीता शर्मा आदि ने अपने अनुभव साझा किये I इस अवसर पर डॉ. स्नेहा बाबेल ने कार्यक्रम का संचालन किया I यूजीसी सीओसी समन्वयक डॉ मंजू खत्री द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया I