नई किरण :नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यशाला आयोजित

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो दीपक माहेश्वरी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में नई किरण : नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो दीपक माहेश्वरी ने युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने तथा नशा मुक्त स्वस्थ समाज निर्माण करने की दिशा में कार्यशाला की उपयोगिता को बताया।

एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ सुनीता आर्य द्वारा किया गया। नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला में गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के आलोक शर्मा के सौजन्य से मनोरोग विभाग के डॉ.अनिल कुमार कुमावत ने एल्कोहल ,तंबाकू ,गुटका ,ड्रग्स, कैफ़ीन , निकोटिन, हीरोइन , डेट रेप ड्रग्स,नशीली दवाओं के प्रकार, लक्षण उनके नुकसान इत्यादि के दुष्प्रभाव को बतलाने के साथ ही साथ में बुरी आदतों से दूर रहने के संदर्भ में महत्वपूर्ण व्याख्यान देकर सभी को जागरूक किया। मनोरोग विभाग की डॉक्टर अर्चना गॉड ने शारीरिक एवं मानसिक दोनों ही प्रकार के स्वास्थ्य पर नशे के प्रतिकूल प्रभावों और खतरों से अवगत कराया। डॉ किरण मीणा ने तंबाकू उत्पादों के दुष्प्रभाव के संबंध में जन जागरूकता के लिए महाविद्यालय में स्वयंसेविकाओं द्वारा बनाए गए पोस्टर लगवाए । कार्यक्रम अधिकारी रीतू परमार ने सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई । कार्यशाला में स्वयंसेविकाओं को अपने घर – परिवार में भी नशा मुक्ति के प्रयास करने एवं नशा मुक्त भारत अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया गया । कार्यशाला का संचालन बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा वनिता शर्मा द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!