नवाचार एवं डिजिटल साक्षरता समिति द्वारा छात्राओं के हस्त निर्मित उत्पादों

दिनांक 26 जुलाई को राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में नवाचार एवं डिजिटल साक्षरता समिति द्वारा छात्राओं के हस्त निर्मित उत्पादों तथा राखी की प्रदर्शनी लगाई गई जिसका उद्घाटन प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी के कर कमलों से किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को रचनात्मक, उद्यमिता तथा कौशल दिखाने का उत्कृष्ट मौका दिया गया। प्रदर्शनी में  पंजीकरण कर 53 छात्राओं ने लिप्पन आर्ट, फ्लावर पॉट्स , वॉल हैंगिंग, की-चैन,सॉफ्ट टॉय, स्केचेस, पेंटिंग्स , वैक्स कैंडल्स, कड़ाई दार रुमाल, कुशन कवर, राजस्थानी गुड़िया, स्टोन पेंटिंग्स तथा अन्य आर्ट एंड क्राफ्ट सामग्री की प्रदर्शनी लगाई। कार्यक्रम समिति प्रभारी डॉ. ममता आहूजा तथा अन्य समिति सदस्य डॉ इंदु शर्मा, डॉ अजय कुमार चौधरी , डॉ बिंदु कटारिया, डॉ स्नेहा बाबेल ,डॉ रितु परमार ,डॉ किरण मीणा, डॉ मीनाक्षी माहुर के सहयोग से प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में 480  आगंतुकों ने अवलोकन किया। महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्यों ने इच्छुक छात्राओं को अपने क्षेत्र में स्वरोजगार तथा ऑनलाइन वितरण हेतु प्रेरित किया

error: Content is protected !!