मीरा कन्या महाविद्यालय में लोकवानस्पतिक उत्पादों की प्रदर्शनी

मीरा कन्या महाविद्यालय में लोक वानस्पतिक उत्पादों की प्रदर्शनी

उदयपुर 6 अगस्त 2025. राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में दिनांक 6 अगस्त 2025 को स्नातकोत्तर परिषद, वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा लोकवानस्पतिक उत्पादों पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । प्रदर्शनी का शुभारंभ महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर दीपक माहेश्वरी के कर कमलो द्वारा हुआ । इस अवसर पर छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए प्राचार्य ने कहा कि इन स्वनिर्मित उत्पादों का व्यवसायीकरण करके छात्राएं अपनी आमदनी का एक स्रोत बना सकती है। वनस्पति शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. सविता चाहर ने बताया कि यह उत्पाद वनस्पति शास्त्र विभाग के स्नातकोत्तर द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं द्वारा निर्मित किए गए।

परिषद प्रभारी प्रो. किरण टाक ने बताया कि छात्राओं ने गुड़हल, सेमल, पलाश, अपराजिता, खजूर, कोटबडी, सहजन, कमल ककड़ी आदि कई पौधों से बने शरबत, चाय, शैम्पू, टोनर, चटनी इत्यादि उत्पादों को प्रदर्शित किया. प्रदर्शनी में विभाग के अन्य संकाय सदस्य प्रो. अनामिका सिंघवी, प्रो. गीता स्वामी, डॉ. वर्तिका जैन, डॉ. जितेंद्र सिंह राठौड़, डॉ अमीष देव सिंह आदि भी उपस्थित थे। प्रदर्शनी की सराहना कॉलेज के अन्य संकाय सदस्य और छात्राओं द्वारा भी की गयी।

Principal,

Government Meera Girls College,

Udaipur 313001

India

error: Content is protected !!