उदयपुर, 7 जून 24
प्रदेश के बीएड कॉलेजों में 2 वर्षीय बीएड और 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड और बीएससी बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए पात्रता परीक्षा (पीटीईटी 2024) का आयोजन 9 जून को किया जाएगा। उदयपुर जिले में इस परीक्षा के लिए मीरा कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी को जिला समन्वयक बनाया गया है। परीक्षा की तैयारियों को लेकर गुरुवार को समीक्षा बैठक का आयोजन मीरा कन्या महाविद्यालय के सभागार में किया गया। जिसमें जिला समन्वयक डॉ. दीपक माहेश्वरी विशेष जिला पर्यवेक्षक प्रो अनिल कोठारी तथा अतिरिक्त जिला समन्वयक प्रो अशोक सोनी ने उदयपुर के 40 केन्द्रअधीक्षकों एवं केन्द्र पर्यवेक्षकों को परीक्षा संबंधित नियमों की जानकारी दी गई और परीक्षा संचालन में बरती जाने वाली सावधानियों पर चर्चा की गई। उदयपुर में यह परीक्षा 40 केंद्रों पर होगी। जिन पर 17537 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
प्राचार्य एवं जिला समन्वयक प्रो. दीपक माहेश्वरी ने केंद्राधीक्षको को परीक्षा के दौरान विशेष ध्यान रखने वाले बिंदुओं की जानकारी दी । परीक्षा एक पारी में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को 10:30 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा । केन्द्र पर मोबाईल केवल दो लोग केंद्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक के पास रहेगा। इनके अलावा कोई स्टाफ सदस्य मोबाइल नहीं ले जा सकता। जिला समन्वयक प्रो. माहेश्वरी ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थी प्रवेश पत्र, फोटो आईडी, पेन के अलावा कोई भी सामग्री अपने साथ नहीं लाएंगे। मोबाइल, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच, कैल्क्यूलेटर इत्यादि गैजेट्स का केन्द्र पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। प्रश्न पत्र के किसी प्रश्न में अंग्रेजी एवं हिन्दी अनुवाद में अन्तर होने पर हिन्दी के प्रश्न को ही मानक माना जायेगा।
वर्द्धमान महावीर कोटा खुला विश्विद्यालय से नियुक्त विशेष जिला पर्यवेक्षक ने केन्द्र पर्यवेक्षकों को गोपनीय सामग्री केंद्रों पर पहुचाने एवं परीक्षा समाप्त पर उत्तरपुस्तिकाओ को सुरक्षित संग्रहण केंद्र पर पहुचाने संबंधित आवश्यक निर्देश दिये।
इस परीक्षा हेतु जिला प्रशासन ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर(शहर) के नेतृत्व में उड़नदस्ता गठित किया है।
आयोजक संस्था द्वारा दो विश्विद्यालय के कुलपतियों एवं सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा को भी विभिन्न केंद्रों पर फ्लाईंग हेतु अधिकृत किया गया है।
बैठक का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन अतिरिक्त जिला समन्वयक प्रो अशोक सोनी ने किया।