आज दिनांक 1-8-2022 को राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर में उद्यान विकास व हरित परिसर समिति तथा मीरा एलुमिनी के संयुक्त तत्वावधान में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नीलम सिंघल ने पौधरोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और छात्राओं को वृक्ष लगाने तथा उनके संरक्षण का संकल्प दिलाया । प्रभारी डॉ सविता चाहर ने वृक्षों के महत्व के विषय में बताया। एलुमिनी अध्य्क्ष डॉ मंजू बारूपाल ने भी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। साथ ही एलुमिनी मीरा सोसाइटी द्वारा महाविद्यालय की स्वास्थ्य समिति को 16500/- रुपये मूल्य की वेंडिंग मशीन भेंट की गई ।तथा अध्यक्ष डॉ मंजू बारूपाल द्वारा महाविद्यालय को पंखे भेंट किये गए।महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नीलम सिंघल द्वारा वेंडिंग मशीन का उदघाटन किया गया। एवं डॉ मंजू बारूपाल अध्यक्ष एलुमिनी मीरा एवं डॉ सविता चाहर एलुमिनी सचिव ने स्वास्थ्य (सुविधा परीक्षण एवं वेंडिंग मशीन) समिति प्रभारी डॉ अंजना गौतम एवं सह प्रभारी डॉ ताहिरा बानो को विधिपूर्वक सौंपने का कार्यक्रम सम्पन्न किया। एलुमिनी सचिव डॉ सविता चाहर ने यह जानकारी दी।

error: Content is protected !!