राजकीय मीरा कन्या महाविद्यायल,उदयपुर के भौतिक शास्त्र विभाग में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर केतत्वावधान में प्रयोगशाला सहायकों की तकनीकी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजनकिया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर दीपक माहेश्वरी ने बताया कि यह कार्यशालामहाविद्यालय में नव पदस्थापित प्रयोगशाला सहायकों के लिए आयोजित की गई, जिसमेंउदयपुर संभाग के 28 प्रयोगशाला सहायकों ने सहभागिता की। कार्यशाला समन्वयक श्री मुकेश व्यासने बताया कि प्रयोगशाला सहायकों की इस कार्यशाला के माध्यम से प्रतिभागीजन प्रयोगशालासे सम्बन्धित समस्त कार्यवाही का संचालन सुगमतापूर्वक कर पायेंगे। कार्यशाला के उद्घाटन सत्र मेंआयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के संयुक्त निदेशक प्रोफेसर दिनेश शर्मा ने प्रयोगशालासहायकों की कार्यशाला की श्रृखंला के उद्देश्य को दर्शाते हुए सभी प्रतिभागियोंको शुभकामनाएं प्रेषित दी। आयुक्तालय की ही अधिकारी डॉ. ललिता यादव ने सभीप्रतिभागियों को आज की कार्यशाला के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह प्रशिक्षणकार्यशाला प्रयोगशाला सहायकों हेतु मीलका पत्थर साबित होगी। कार्यशाला के प्रथम तकनीकी सत्र मेंप्रोफेसर मनोज कुमार सिंह छंगाणी ने प्रयोगशाला का सामान्य परिचय, प्रयोगशालाप्रबन्धन एवं प्रयोगशाला इथिक्स से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की। द्वितीय तकनीकी सत्र में प्रोफेसर विवेक माण्डोतने प्रयोगशाला में उपयोग में आने वाले उपकरणों के क्रय उनके प्रारम्भिकरख-रखाव की प्रक्रिया आदि से सम्बन्धित जानकारी दी। कार्यशाला के तृतीय तकनीकी सत्र मेंडॉ. लोकेश सुथार ने प्रयोगशाला प्रबन्धन के व्यावहारिक पक्ष को स्पष्ट करते हुएप्रयोगशाला उपकरणों के प्रयोग की प्रक्रिया को बतलाया। चतुर्थ तकनीकी सत्र मेंपूर्व लेखाधिकारी श्री पंकज जानी ने प्रयोगशाला उपकरणों की क्रय प्रक्रिया केसम्बन्ध में GF&R नियमों एवं निविदा प्रक्रियासम्बन्धित जानकारी प्रदान की। कार्यशाला के समापन सत्र में समस्तप्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। भौतिक शास्त्र विभाग कीसह-आचार्य डॉ. शुभ्रा तिवारी ने सभी का आभार ज्ञापित किया। महाविद्यालय कीसह-आचार्य डॉ. प्रिया सोलोमन ने पंजीयन सम्बन्धी कार्य सहित सक्रिय सहभाागिताकी। कार्यक्रम का संचालन सुश्री सुरभितिवारी एवं श्रीमती मंजु शेखावत द्वारा किया गया।
September 14, 2024September 14, 2024Mehul Luhar