दिनांक 06.07.2023
आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के निर्देशानुसार बी.ए प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिन विद्यार्थियों को राजकीय महाविद्यालय कुराबड में प्रथम वर्ष कला में प्रवेश लेना है वे दिनांक 12 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। प्रथम वर्ष कला में निम्न विषयों में विद्यार्थी आवेदन कर सकते है- हिन्दी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, राजस्थानी साहित्य, भूगोल, इतिहास एवं राजनीति विज्ञान।
राजकीय महाविद्यालय कुराबड के नोडल प्राचार्य डॉ. मीना बया ने बताया कि आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 12 जुलाई है। अंतिम वरीयता सूची एवं प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 17 जुलाई को होगा। अभ्यर्थियों द्वारा महाविद्यालय में दस्तावेज सत्यापन एवं ई – मित्र पर शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 22 जुलाई है। प्राचार्य डॉ. बया ने बताया कि प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन 24 जुलाई को होगा। महाविद्यालय में स्नातक पार्ट प्रथम का शिक्षण कार्य 26 जुलाई से प्रारम्भ होगा।