8 मार्च 2022 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक चेतक सर्किल शाखा तथा सी ए सी के सहयोग से राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय की यूजीसी सीओसी की छात्राएं बैंकिंग की व्यवहारिक कार्यप्रणाली से परिचित हुई।
इस अवसर पर बैंक के शाखा प्रमुख एस के गुप्ता के द्वारा विद्यार्थियों को बैंकिंग के विभिन्न आयामों से परिचित करवाया गया। श्रीमान गुप्ता ने विद्यार्थियों को पंजाब नेशनल बैंक की विभिन्न उत्पादों एवं सेवाओं की जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर विभाग प्रभारी डॉ नीलम सिंघल, यूजीसी सी ओ सी समन्वयक डॉ सुरेंद्र यादव तथा डॉ मंजू खत्री उपस्थित रहे।

