राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई एवं मतदाता साक्षरता क्लब के संयुक्त तत्वावधान में स्वीप के अंतर्गत दिनांक 04-11-23 शनिवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मे जन जागरूकता के उद्देश्य से महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ सुनीता आर्य के निर्देशन में स्वयं सेविकाओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया । कार्यक्रम का संयोजन ई एल सी प्रभारी डॉ.कुलदीप फड़िया द्वारा किया गया। नाटक का विषय था मतदान के प्रति जागरूकता । राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं द्वारा तैयार किया गया नुक्कड़ नाटक पहले फतेहसागर झील के किनारे किया गया, जिसमें प्रातःकाल भ्रमण के लिए आने वाले लोगो को मतदान के लिए जागरुक किया गया तदुपरांत महाराणा भूपाल चिकित्सालय परिसर में नाटक किया गया और जनता को जागरूक करने का कार्य किया गया। स्वयंसेविकाओं द्वारा किए गए नुक्कड़ नाटक में सुशासन के लिए मतदान के महत्व को बतलाते हुए ईमानदारी पूर्वक मताधिकार का प्रयोग करने एवं मतदान अवश्य रूप से करने की सभी को शपथ दिलवाई गई साथ ही साथ जन जागरूकता का कार्य करते हुए मतदान की प्रेरणा भी दी गई। सुश्री भव्या आमेटा और ग्रुप द्वारा मतदान जागरूकता पर एक सुंदर नृत्य भी फतेहसागर झील किनारे प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर ELC से डॉ.भावना पोखरना , डॉ भवशेखर और NSS कार्यक्रम अधिकारी रितु परमार भी उपस्थित रहे । साथ ही साथ कार्यक्रम में जिला स्तरीय स्वीप प्रकोष्ठ के विभिन्न सदस्य भी उपस्थित रहे । स्वयंसेविकाओं द्वारा किए गए नाटक की लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की। मतदान जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में इस प्रयास को सराहनीय बतलाया।

error: Content is protected !!