राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीलम सिंघल ने बताया कि महाविद्यालय में 4458 मतदाता 26.08.2022 को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान 26.08.2022 को प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 1.00 बजे तक चलेगा। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. मंजू बारूपाल ने बताया कि मतदान दल एवं मतदान बूथ तैयार किये जा चुके है। छात्राए महाविद्यालय द्वारा जारी परिचय पत्र अथवा महाविद्यालय द्वारा जारी वोटर आई.डी.कार्ड अथवा महाविद्यालय में प्रवेश हेतु ली गयी फीस की रसीद एवं स्वंय का फोटोयुक्त कोई भी आई.डी. कार्ड साथ में लेकर आवें। मोबाइल एवं कोई भी इलेक्ट्रॉनिक साधन महाविद्यालय परिसर में लाना निषि़द्ध है।
August 25, 2022August 26, 2022GT_Admin