मनोविज्ञान विभाग, राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर एवं एकेडमी ऑफ वेल बिंग सोसायटी के तत्वावधाान में ‘‘मनोविज्ञान के परिप्रेक्ष्य’’ में दस दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। इस ऑनलाईन कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में कार्यशाला समन्वयक डॉ. अजय कुमार चौघरी ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यशाला का परिचय देते हुए बताया कि कार्यशाला में प्रतिदिन दो मनोवैज्ञानिकों द्वारा विषय के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। कार्यशाला आगामी 06 अप्रेल तक चलेगी।
प्रथम सत्र की मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता प्रोफेसर विजयालक्ष्मी चौहान, अध्यक्ष, एकेडमी ऑफ वेल बिंग सोसायटी ने बताया कि मनोविज्ञान के वैयक्तिक, सामाजिक, आर्थिक एवं आत्मिक परिप्रेक्ष्य को अंग्रेजी वर्णमाला के तीन एच हेल्थ, हेप्पीनेस व हारमनी को ध्यान में रखते हेतु बल दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शशी सांचीहर ने कार्यशाला की उपादेयता पर चर्चा करते हुए कार्यशाला आयोजकों को इस कार्य हेतु बधाई दी।
