राष्ट्रीय युवा दिवस |
राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों द्वारा विवेकानन्द जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। प्राचार्य डॉ. शशि सांचीहर ने स्वंय सेविकाओं को लक्ष्य निर्धारण एवं उसकी प्राप्ति के लिए निरन्तर प्रयासरत रहने को प्रेरित किया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. श्रुति टंडन ने राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की महती भूमिका को समझाया। उन्होंने बताया कि लक्ष्य का पालन आवश्यक है। युवाओं को तब तक प्रयास करना चाहिए जब तक कि लक्ष्य प्राप्ति न हो जाए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वंदना मेघवाल और डॉ. रितु दुबे भी उपस्थित रहे। इसी दिन स्वंय सेविकाओं द्वारा महाविद्यालय परिसर में श्रमदान किया गया।


