महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘प्रवाह ‘ का विमोचन

दिनांक 19/11/2024 को  राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर के सभागार  में महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘प्रवाह ‘ का विमोचन प्रो. भगवती प्रसाद शर्मा , पूर्व वाइस चांसलर , पैसिफिक विश्वविद्यालय , उदयपुर एवं राष्ट्रीय संयोजक , स्वावलंबी भारत अभियान , के कर कमलों से हुआ । प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि’ प्रवाह ‘ महाविद्यालय की वार्षिक न्यूज बुलेटिन है , जिसमें सत्र पर्यंत विविध अवसरों पर आयोजित होने वाली शैक्षणिक, सह_शैक्षणिक, शिक्षणेत्तर गतिविधियों  तथा संस्था के विकास के लिए किए जाने वाले कार्यों का सचित्र वर्णन होता है।
मुख्य अतिथि प्रो.बी.पी.शर्मा  ने ‘प्रवाह’ की सराहना करते हुए कहा कि यह महाविद्यालय की विकासोन्मुख गतिविधियों का दर्पण है, इसका प्रकाशन एक स्वस्थ परंपरा है ।
प्रवाह के संरक्षक प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी, संपादक डॉ. मंजु त्रिपाठी तथा संपादक मंडल में डॉ. शिवे शर्मा, डॉ. नवीन कुमार झा, डॉ. मृणालिनी पारीक तथा डॉ. नागेंद्र श्रीमाली हैं ।

error: Content is protected !!