राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. दीपक माहेश्वरी के निर्देशन में वर्ल्ड ओरल हेल्थ मंथ के तहत दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । यह शिविर पेसिफिक डेंटल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर, बेदला के दंत चिकित्सा विभाग द्वारा लगाया गया। महाविद्यालय में इस शिविर का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ सुनीता आर्य ने किया , जिसमें स्वयं सेविकाओं तथा छात्राओं को वर्ल्ड ओरल हेल्थ मंथ के तहत आयोजित की जा रही गतिविधियों की जानकारी देते हुए ओरल हाइजीन और ओरल हेल्थ के प्रति जागरूक किया गया । प्रतिवर्ष 20 मार्च को विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस के विषय में स्वयं सेविकाओं को जानकारी देते हुए यह बताया गया कि मौखिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना उतना ही आवश्यक है जितना कि शरीर के अन्य अंगों का ध्यान रखा जाना आवश्यक है । डॉ. संदीप जैन के साथ डॉ. प्राची ,डॉ.दीप्ति की टीम ने महाविद्यालय की छात्राओं को नि:शुल्क दंत चिकित्सा परामर्श की सेवाएं उपलब्ध कराई तथा अपने मौखिक स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बरतने के विषय में सूचित किया, छात्राओं ने उत्साह पूर्वक शिविर में भाग लिया तथा शिविर को सार्थक बनाया।
March 27, 2024August 13, 2024Mehul Luhar
