एलूमिनी मीरा सोसायटी के अन्तर्गत महाविद्यालय में पर्यावरण को बढ़ावा देने और परिसर को हरा-भरा बनाये रखने के लिये डॉ. अनीता कावडिया, सह आचार्य व विभागाध्यक्ष इतिहास ने महाविद्यालय को बिजली से चलने वाली घास काटने की मशीन भेंट की. इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डा.शशि सांचीहर ने उपरना उढा कर उनका स्वागत किया एवं डॉ. सविता चाहर ने धन्यवाद दिया.

इस अवसर पर डॉ. मन्जू बारूपाल, अध्यक्ष एलूमिनी मीरा, डॉ. मन्जू फडिया, डॉ. सुन्नदा देवपुरा, डॉ. मनीषा चौबीसा उपस्थित थे.

error: Content is protected !!