दिनांक 14.9.2023 को महाविद्यालय में हिंदी दिवस अत्यंत हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. लक्ष्मी लाल वैरागी, सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष, हिंदी विभाग, राजकीय कन्या महाविद्यालय, नाथद्वारा थे। उन्होंने स्वतंत्रता के पश्चात हिंदी के राजभाषा बनने की ऐतिहासिक प्रक्रिया को छात्राओं को विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि हिंदी भाषा भारत की सभी भाषाओं के गुलदस्ते में खिला एक फूल है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ मीना बया ने छात्राओं से कहा कि विश्व में अनेक भाषाए हैं। हमे सभी का सम्मान करना चाहिए परन्तु हिंदी भाषा हमारे भावनात्मक लगाव की भाषा होने के साथ संस्कृति की संवाहक है अत: इसके रक्षण का दायित्व निभाना चाहिए। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत विभागाध्यक्ष डॉ. संगीता माहेश्वरी ने किया। डॉ. मंजू त्रिपाठी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मृणालिनी पारीक ने किया। इस अवसर पर डॉ. ताहिरा बानो,डॉ. सुनीता शर्मा, डॉ. मधु सांखला और डॉ.अनुपम उपस्थित थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

error: Content is protected !!