छात्राओं में स्वरोजगार का भाव विकसित करने, समाज मे स्वउद्यम  चला रही महिलाओं से छात्राओं को प्रेरित करने एवं वाणिज्यिक गतिविधि की भावना विकसित करने के उद्देश्य से मीरा, एल्यूमिनी सोसाइटी के तत्वावधान मे राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के खेल मैदान मे छात्राओं एवं संकाय सदस्यों के लिए फन मेले का आयोजन किया गया।
मेले का उद्घाटन महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर अंजना गौतम द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ने मनोरंजन को जीवन का अभिन्न अंग बताया जो तनाव रहित जीवन का आधार है। मीरा एल्यूमिनी सचिव डॉ. वैशाली देवपुरा ने बताया की मेले मे विभिन्न उत्पादों जैसे कुर्ती, टॉप्स, दुपट्टे, होम मेड चोकलेट्स, हस्त निर्मित बैग्स, जूट उत्पाद, गृह निर्मित आर्गेनिक साबुन, डिटर्जेंट, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, रेसिन गिफ्ट आइटम आदि के स्टाल लगाये गए। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा बैंक की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया एवं अनुष्का अकादमी द्वारा छात्राओं को कैरियर गाइडेंस दिया गया। मेले में करीब हजार से ज्यादा छात्राओं और संकाय सदस्यों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाया और अनेक मनोरंजक खेलांे मे हिस्सा लिया।
मेले के आयोजन में सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा प्रो. श्याम सुन्दर कुमावत, मीरा एल्यूमिनी अध्यक्ष डॉ. मंजू बारुपाल, कोषाध्यक्ष प्रोफेसर मोनिका दवे, सह कोषाध्यक्ष प्रो. रेहाना परवीन, संयुक्त सचिव डॉ. शिल्पा मेहता ने सहयोग प्रदान किया। संयुक्त सचिव डॉ. स्नेहा बाबेल ने कार्यक्रम का संचालन किया। 

error: Content is protected !!