संभाग के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर को नैक साइकल III के निरीक्षण की पूर्णता का पुरस्कार “ए ग्रेड” प्राप्त हुआ है। यह जानकारी प्राचार्य डॉ. शशी सांचीहर ने साझा की।

दिनांक 23 व 24 मई, 2022 को नैक पीयर टीम ने महाविद्यालय के नैक के निर्धारित सात मापदंडों के आधार पर मूल्यांकन किया था। जिसमें महाविद्यालय के शैक्षणिक, शैक्षणेतर कार्यों,आवश्यक मूलभूत भौतिक सरंचनाओ आदि को आधार बनाकर नैक पीयर टीम ने अवलोकन किया था।

साथ ही महाविद्यालय के उत्तम नवाचार की भी नैक पीयर टीम ने सराहना की, जिसमें वामा सक्षम तथा हरित पर्यावरण सरंक्षित परिसर प्रमुख है।

इसी आधार पर तथा सुचारू संचालन को देखते हुए महाविद्यालय को उत्कृष्ठ “ए ग्रेड” प्राप्त होना मेवाड़ अंचल तथा उदयपुर नगर के लिए अत्यंत गौरव का विषय हैं।

error: Content is protected !!