मीरा कन्या महाविद्यालय की वनस्पति शास्त्र की छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर के वनस्पति शास्त्र विभाग की स्नातकोत्तर परिषद के तहत शुक्रवार दिनांक 21/07/2023 को स्नातकोत्तर पूर्वार्ध एवं उत्तरार्ध की छात्राओं हेतु सज्जन निवास उद्यान, उदयपुर में एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया I महाविद्यालय प्राचार्य डॉ मीना बया ने बताया की भ्रमण की मुख्य विषय विशेषज्ञ प्रो. फरहत बानू (रिटायर्ड सहायक निदेशक, कॉलेज शिक्षा, उदयपुर), परिषद प्रभारी डॉ गीता स्वामी तथा परिषद के सदस्यों विभागाध्यक्ष डॉ सविता चाहर, डॉ अनामिका सिंघवी, डॉ किरण टाक, डॉ वर्तिका जैन तथा डॉ जितेंद्र सिंह राठौड़ के संयुक्त मार्ग निर्देशन में छात्राओं ने गुलाब बाग की जैव विविधता के बारे में जानकारी प्राप्त की I यहां पर छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों जैसे शैवाल, कवक, ब्रायोफाइट्स, टेरिडोफाइट्स एवं आवृतबीजी पादपों का अध्ययन किया। छात्राओं ने यहां 300 वर्ष पुराने महोगनी के वृक्षों को देखा I इसके साथ ही कनक चंपा, कटीली चंपा, गोल्डन चंपा, टूना सिलीएटा, आकाशनीम, स्टरकुलिया फाईटिड़ा, कल्पवृक्ष, टैमेरिक्स आदि कई शाक, वृक्ष, झाड़ियों को देखा और हरबेरियम हेतु संग्रहित किया I टेरिडोफाइट्स जैसे फिश टेल पाम, बोतल पाम, नेफ्रोलेपिस, टैरिस इत्यादि को भी देखा I विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों के साथ-साथ छात्राओं ने बर्ड पार्क का भी भ्रमण किया एवं विभिन्न प्रकार के पक्षियों की जानकारी प्राप्त की I  

error: Content is protected !!