राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में दिनांक 13 जनवरी, 2024 को खेल सप्ताह का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अंजना गौतम ने की। मुख्य अतिथि उदयपुर विधायक (उदयपुर शहर) महोदय श्रीमान ताराचंद जी जैन रहे। विशिष्ट अतिथि डॉ. अक्षय शुक्ला (पूर्व पी.टी. आई.) रहे।
श्रीमान् विधायक ताराचन्द जी जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकारी शैक्षणिक संस्थाओं में बालिकाओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, बालिकाएं परीक्षा परिणामों में अच्छे अंक लाकर उत्तीर्ण हो रही है। यह देश के विकास के लिये शुभ संकेत है। उन्होंने सभी विजेता छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किये।
विशिष्ट अतिथि डॉ. अक्षय शुक्ला ने माननीय प्रधानमंत्री का नारा इंडिया फर्स्ट पर जोर देते हुए छात्राओं को कहा कि सोच हमेषा बड़ी रखनी चाहिए। उन्होंने सभी विजेता छात्राओं को श्रेष्ठ प्रदर्षन के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम की अध्यक्ष प्राचार्य प्रो. अंजना गौतम ने मुख्य अतिथि का उपरणा पाग एवं प्रतीक चिह्न प्रदान कर स्वागत एवं सम्मान किया। प्राचार्य ने सभी प्रतिभागी छात्राओं की खेल के प्रति रूचि की सराहना करते हुए बताया कि महाविद्यालय में 2200 छात्राओं ने विभिन्न खेलों में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ खेल सप्ताह को सार्थक किया।
प्रो. श्याम कुमावत सहायक निदेशक, क्षेत्रीय कार्यालय राज. कॉलेज शिक्षा, उदयपुर संभाग ने अपने वक्तव्य में कहा कि खेल राजस्थान सरकार की सप्ताह सौ दिवसीय कार्ययोजना का एक हिस्सा है। सभी महाविद्यालय इस खेल सप्ताह का आयोजन कर रहे है। इस महाविद्यालय की छात्राएं जनजाति बहुल क्षेत्र की होने पर भी जिला एवं राज्य स्तर पर अपना वर्चस्व रखती है। इस हेतु उन्होंने महाविद्यालय की कर्मठ प्राचार्य प्रो. अंजना गौतम, विशिष्ट अतिथि डॉ. अक्षय शुक्ला एवं खेल समिति प्रभारी प्रो. चन्द्रशेखर शर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और भविष्य में भी महाविद्यालय नवीन बुलन्दियों को प्राप्त करेगा यह विश्वास जताया।
खेल प्रभारी एवं इतिहास विषय के प्रो. चन्द्रशेखर शर्मा ने विशिष्ट अतिथि डॉ. अक्षय शुक्ला का उपरणा, पाग एवं प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने श्रीमद् भगवद्गीता एवं स्वामी विवेकानन्द का स्मरण कराते हुए कहा कि खेल जीवन में शक्ति सामर्थ्य और समझ तीनों का संगम करता है। उन्होंने मुक्त हस्त एवं खुले दिल से खेल सप्ताह में सहयोग करने के लिये प्राचार्य का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 500 खिलाडियों ने विविध खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। समिति प्रभारी प्रो. शर्मा ने समस्त कोच श्रीमती टिंकल दुलावत, छाया नागर, ललिता डांगी, लता गहलोत, इन्द्रा करथला, राजकुमारी देवड़ा, सुमन चौबीसा, कंचन देवडा आदि का सम्मान किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. मनोज कुमार सिंह छंगाणी ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ. स्नेहा बाबेल एवं डॉ. मृणालिनी पारीक ने किया।
प्रतियोगिताओं के परिणाम में बैडमिंटन में प्रथम खुशी व्यास, द्वितीय मुन्ना कुमारी, तृतीय रिंकु चौधरी रहीI गोला फेंक में प्रथम गिरजा डांगी, द्वितीय गायत्री परमार, तृतीय संगीता बरण्डा रहीI रेस 200मी. में प्रथम चंद्रिका कुमारी निनोमा, द्वितीय चंचल कुमारी मीणा, तृतीय किरण मीणा रहीI रेस 100मी. प्रथम मीरा बूज, द्वितीय सोनिया कुमारी मीणा, तृतीय चंन्द्रिका कुमारी निनोमा रहीI डिस्कस थ्रो में प्रथम गिरजा डांगी, द्वितीय मंजु खराड़ी, तृतीय सुमित्रा मीणा रहीI जेवलिन थ्रो में प्रथम झूला गुर्जर, द्वितीय निषा खराड़ी, तृतीय जमना बरहद रहीI शतरंज में प्रथम स्नेहा कलाल, द्वितीय तारा मीणा, तृतीय करूणा शर्मा रहीI रस्साकसी में विजेता ममता मीणा, चंन्द्रिका कुमारी निनोमा, संगीता कुमारी बरण्डा, मुन्ना कुमारी, पूजा प्रजापत, कुसुम रेगर, श्वेता श्रीमाली, आशियाना बानू, रेखा कुमारी मीणा, सावेर कंवर, गायत्री चौहान, शांता मीणा रही एवं उपविजेता सेजल कोठारी, ममता नागोड़ा, हर्षिता चित्तौड़ा, रेखा कुमारी, दिव्या चौहान, इन्दु कुमारी, दीक्षा मेघवाल, सुमन मीणा, प्रियंका धाकड़, हसीना सवजी, खुशी जोशी, सुमन मेघवाल रहीI वॉली बॉल में विजेता जुला गुर्जर, जया डाांगी, लक्ष्मी मीणा, तनुश्री पालीवाल, प्रियंका जाट, विशाखा मेघवाल, अंजली अहारी, श्वेता सुथार, मीना लोहार, सुमित्रा मेघवाल, जागृति कुमावत, निशा अहारी रही एवं उपविजेता महिका सिंह सांखला, गौरी रंगास्वामी, राधा कुमारी सेन, चंचल चौबीसा, नीतू डांगी, गिरजा डांगी, सोनिया अहारी, सुतोफा माना, खुष्बू धाकड़, किरण धाकड़, श्वेता श्रीमाली, सवर कुंवर रहीI खो-खो में विजेता सविता मीणा, ललिता मीणा, राजू मीणा, नीलम मीणा, नमिता, अमिषा मीणा, वसुंधरा मीणा, सीमा मीणा, सोनिया कुमारी मीणा, सुगना मीणा, सीमा मीणा, सारिका मीणा, पारस कुमारी मीणा रही एवं उपविजेता पूजा चौधरी, किरण चौहान, मीरा बूझ, सोनिया कुमारी मीणा, तनिशा मेनारिया, हेमलता मीणा, मुन्ना कुमारी मीणा, निशा खराड़ी, अनिता डामोर, मीरा कुमारी दौजा, शिल्पा कटारा, अंजना कुमारी मीणा, पूजा रूंगा राम चौधरी रहीI कब्बडी में विजेता गायत्री चौहान, ममता मीणा, चन्द्रिका कुमारी, कुसुम रेगर, संगीता बरण्डा, मुन्ना कुमारी, सुनिता कुमारी, आषियाना बानू, पूजा प्रजापत रही एवं उपविजेता मनीषा धाकड़, संध्या चारण, उर्मिला डांगी, कल्पना सुथार, हेमलता कुमारी, छाया प्रजापत, ममता नागौड़ा, टीना कुमारी रहीI क्रिकेट में विजेता लवीना वैष्णव, किरण चौहान, जूली गुर्जर, मोहीनूर मंसूरी, स्नेहा कलाल, अर्चना सुथार, सूनीता गमेती, पूजा चौधरी, यूविका गहलोत, अंजली अहारी, विशाखा मेघवाल, जेनीफर, मीरा कुमारी होपा, निषा अहारी, षीला कुमारी डामोर, सुमित्रा कुमारी मीणा रही एवं उपविजेता वसुन्धरा, काजल नोगिया, किरण धाकड़, तनिषा परमार, डिम्पल राव, पूजा गायरी, अंजली गायरी, सोनिया, ऐश्वर्या, मनीषा शर्मा, महिमा मेघवाल, चंन्द्रिका निनोमा, कुसुम रेगर, महिका सिंह सांखला, गौरी रंगा स्वामी, चंचल चौबीसा रहीI