मीरा कन्या महाविद्यालय में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कारगिल विजय दिवस की 25 वीं वर्षगांठ के अवसर कारगिल विजय दिवस मनाया गया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो दीपक माहेश्वरी ने वीर सैनिकों के देश के प्रति असीम प्रेम एवं बलिदान को सदा स्मरण रखने और उनसे प्रेरणा लेने हेतु छात्राओं को प्रेरित किया। युद्ध में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले साहसी भारत माता के वीर सपूतों के प्रति आदर एवं सम्मान व्यक्त करते हुए महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई । राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ सुनीता आर्य ने बताया कि 26 जुलाई का दिन भारत के लिए एक गौरवशाली दिन है। यह ऐतिहासिक दिन हमें उन वीर सैनिकों की याद दिलाता है, जिन्होंने कारगिल युद्ध में देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। इस अवसर पर स्वयं सेविकाओं ने अपने विचार करते हुए देश की संप्रभुता की रक्षा करने वाले भारतीय सैनिकों के साहस और बलिदान को गौरव पूर्वक स्मरण करते उनका सादर स्मरण एवं वंदन किया।

error: Content is protected !!