आज दिनांक 12 फरवरी 2022 को संगीत विभाग, राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर में भारत रत्न स्वर लता मंगेशकर जी को गायन, वादन से भावपूर्ण स्वरांजलि अर्पित की जिसमें प्राचार्य महोदया डॉ. शशि सांचिहर ने लता जी को शब्दों द्वारा अपने भाव प्रसून अर्पित किए। उन्होंने कहा लता जी ने संगीत की सभी सीमाओं को तोड़ कर विश्व पहचान बनायी |

विभाग की छात्राओ – नेहा चारण, सृष्टि पाण्डे, ज्योति प्रजापति, दर्शना वैष्णव, दीपिका राव, साक्षी सोनी, पायल प्रजापत, विशाखा शर्मा, विमांशी परिहार ने साथ ही महाविद्यालय के संकाय सदस्यों डॉ. लाजवन्ती बनावत, डॉ. अन्जना गौतम, डॉ. नूतन कवितकर, डॉ. कौशल सोनी, डॉ. श्याम कुमावत, डॉ. शशि देपाल, डॉ. राजेन्द्र आसेरी और डॉ. शिवे शर्मा ने लता जी के गीतों को गायन वादन और स्वरचित काव्य पाठ की के द्वारा प्रस्तुति देकर भावपूर्ण स्वरांजलि अर्पित की।

error: Content is protected !!