मीरा कन्या महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न

दिनांक 26 जनवरी 2025 को राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में उत्साह पूर्वक गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया | प्राचार्य प्रोफेसर दीपक माहेश्वरी ने झंडा फहराने के उपरांत अध्यक्षीय उद्बोधन दिया| प्रोफेसर माहेश्वरी ने बताया कि आज के युवा किस तरह देश के विकास में योगदान दे सकते हैं | उन्होंने आह्वान किया कि हमें देश की आजादी की कीमत समझते हुए अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वाह करना चाहिए | सांस्कृतिक समिति प्रभारी डॉ लाजवंती बनावत के निर्देशन में छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई | कार्यक्रम का संचालन प्रो नूतन कविटकर एवं डॉ ज्योति गौतम द्वारा किया गया | कार्यक्रम में एन सी सी, एन एस एस एवं महाविद्यालय में अध्ययरत छात्राओं एवं संकाय सदस्यों द्वारा उत्साह से भाग लिया गया |

error: Content is protected !!