राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में सत्र 2025 के स्नातक प्रथम सेमेस्टर में श्रेणीवार रिक्त रही सीटों पर प्रवेश हेतु आवेदन आमन्त्रित किये जाते हैं, आवेदन करने की अन्तिम तिथि 22.07.2025 है। महाविद्यालय के कला संकाय में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) , अनुसूचित जाति (SC), विशेष पिछड़ा वर्ग (MBC) श्रेणी की, वाणिज्य संकाय में सामान्य (GEN), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) , अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विशेष पिछड़ा वर्ग (MBC) श्रेणी की, विज्ञान संकाय के जीव विज्ञानं एवं गणित विषय समूह में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), विशेष पिछड़ा वर्ग (MBC) श्रेणी BCA एवं BBA में सामान्य (GEN), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) , अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विशेष पिछड़ा वर्ग (MBC) श्रेणी की सीटें रिक्त हैं। प्रवेश की इच्छुक सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि प्रवेश फार्म ऑनलाइन / ई मित्र द्वारा स्वयं की SSO ID से Login कर DCE कॉलेज शिक्षा विभाग, राजस्थान के एप पर जा कर जिला उदयपुर तत्पश्चात राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय सेलेक्ट कर आवेदन भरा जा सकता है ।
प्रवेश हेतु निम्न लिखित बिन्दुओं का ध्यान रखना आवश्यक है-
1. आवेदन करते समय सभी प्रविष्टियाँ यथा जनाधार, नाम, जाति, मोबाइल न. इत्यादि की सूचना सही भरें तथा सबमिट करने से पूर्व भली प्रकार से जाँच ले I
2. अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) हेतु जाति प्रमाण पत्र 04-06-2022 के बाद का ही मान्य होगा तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) हेतु प्रमाण पत्र 01-04-2023 के बाद का ही मान्य होगा I
3. अपूर्ण, त्रुटिपूर्ण और बिना वांछित दस्तावेज के भरे फार्म को बिना किसी सुचना के निरस्त कर दिया जायेगा I जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी I
Principal,
Government Meera Girls College,
Udaipur 313001
India