राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय संभाग का सबसे बड़ा कन्या महाविद्यालय है, जिसमें ग्रामीण एवं पिछड़े वर्ग की छात्राएं गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अध्ययनरत हैं। कुशल प्राध्यापकों के निर्देशन में छात्राएं सर्वांगीण विकास के साथ ही रोजगार के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रही हैं तथा कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं।
महाविद्यालय पूर्व में नैक टीम द्वारा ‘ए’ ग्रेड प्राप्त कर चुका है। आगामी 23 व 24 मई, 2022 को नैक पीयर टीम द्वारा साइकल III के लिए निरीक्षण किया जाएगा। जिसमें निर्धारित मानदण्डों के साथ ही महाविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण, शोधपरक गतिविधियां, आधारभूत सुविधाएं तथा छात्राओं की उपलब्धियां प्रमुख कारक हैं।