राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में सत्र 2022-23 के स्नातक प्रथम में श्रेणीवार रिक्त रही सीटों पर प्रवेश हेतु आवेदन आमन्त्रित किये जाते हैं, आवेदन करने की अन्तिम तिथि 13.09.2022 है।
बी.ए.प्रथम वर्ष – सभी श्रेणी
बी.कॉम.प्रथम वर्ष – सभी श्रेणी
बी.ए.संस्कृत ऑनर्स – सभी श्रेणी
बी.ए.फिलोसोफी ऑनर्स – सभी श्रेणी
बी.एस.सी.प्रथम वर्ष जीव विज्ञान – EWS, OBC, SC, MBC
बी.एस.सी.प्रथम वर्ष गणित समूह- EWS, OBC, SC, MBC

ऑनलाइन आवेदन कॉलेज शिक्षा की वेबसाईट hte.rajasthan.gov.in पर स्वयं की SSO ID से स्वहपद कर या ई-मित्र सेन्टर द्वारा भरा जा सकता है।
प्रवेष सम्बन्धी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कॉलेज हेल्प डेस्क के दूरभाष नम्बर 9587469864 पर कार्यालय समय में संपर्क किया जा सकता है।
इसके साथ ही स्नातक पार्ट द्वितीय व पार्ट तृतीय तथा स्नातकोत्तर अन्तिम वर्ष में ऑनलाइन प्रवेश नवीनीकरण एवं ई-मित्र पर दिनांक 15-09-2022 तक फीस जमा करा सकती है।

error: Content is protected !!